Home » दो दिन के सरगुजा दौरे पर रहेंगे सचिन पायलट, चुनावी सभाओं को करेंगे संबोधित
छत्तीसगढ़

दो दिन के सरगुजा दौरे पर रहेंगे सचिन पायलट, चुनावी सभाओं को करेंगे संबोधित

अंबिकापुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिन पायलट 30 अप्रैल मंगलवार को दो दिन के सरगुजा दौरे पर आ रहे हैं। स्टार प्रचारक पायलट दो दिनों में छोटी-बड़ी करीब छह चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक रखी है। इसी क्रम में राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट मंगलवार दोपहर बाद अंबिकापुर आएंगे। अंबिकापुर में उनकी तीन नुक्कड़ सभा रखी गईं हैं। महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पायलट शाम 5 बजे से सद्भावना चौक, 6 बजे गांधीनगर और शाम 7 बजे नया बस स्टैंड में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

रात्रि विश्राम अंबिकापुर में होगा। अगले दिन बुधवार 1 मई को सचिन पायलट की सभा प्रतापपुर विधानसभा के भैयाथान में होगी। वे हेलीकॉप्टर से 11 बजे  भैयाथान पहुचेंगे। दूसरी सभा लखनपुर और तीसरी सभा सूरजपुर में होगी। सूरजपुर की सभा के बाद पायलट रायपुर के लिए रवाना होंगे।

Search

Archives