अंबिकापुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिन पायलट 30 अप्रैल मंगलवार को दो दिन के सरगुजा दौरे पर आ रहे हैं। स्टार प्रचारक पायलट दो दिनों में छोटी-बड़ी करीब छह चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
रात्रि विश्राम अंबिकापुर में होगा। अगले दिन बुधवार 1 मई को सचिन पायलट की सभा प्रतापपुर विधानसभा के भैयाथान में होगी। वे हेलीकॉप्टर से 11 बजे भैयाथान पहुचेंगे। दूसरी सभा लखनपुर और तीसरी सभा सूरजपुर में होगी। सूरजपुर की सभा के बाद पायलट रायपुर के लिए रवाना होंगे।