Home » लापता तीन युवकों में सागर और बजरंग मिला शव, हसदेव डुबान में तीसरे की तलाश जारी
छत्तीसगढ़

लापता तीन युवकों में सागर और बजरंग मिला शव, हसदेव डुबान में तीसरे की तलाश जारी

शव मिलने के बाद बिलखते परिजन

कोरबा। दर्री के सीएसईबी पश्चिम क्षेत्र से 3 फरवरी से लापता तीन युवकों में से दो युवक सागर व बजरंग का शव डुबान क्षेत्र से बरामद कर लिया गया है। तीसरे युवक आशुतोष की तलाश जारी है।

एसडीआरएफ स्कूबा डाइविंग और नगरसेना की टीम ने लगातार दो दिन तक मोटर बोट से हसदेव डुबान क्षेत्र में पानी की गहराइयों में लापता युवकों की तलाश कर रही है। रेस्क्यू के दूसरे दिन 6 फरवरी की सुबह 10.30 बजे टीम को एक युवक सागर चौधरी का शव पानी से निकालने में सफलता मिली। टीम के सदस्यों ने बताया कि बीती रात से मौसम बदला जिससे तेज हवाएं चल रही थी, पूरी रात हवा चलने से शव बहकर घटनास्थल से तकरीबन एक किलोमीटर दूर नदी से गुजरी हाइटेंशन टॉवर के करीब पहुंच गया था, पानी में तैरते शव को रेस्क्यू टीम ने बाहर निकला, जिसके बाद परिजनों ने शव को सागर चौधरी का होना बताया। तीन दोस्तों में से एक युवक का शव मिलने के बाद सागर के दो दोस्त बजरंग व आशुतोष की भी हसदेव नदी में सरगर्मी से तलाश की रफ्तार बढ़ा दी गई। दोपहर दो बजे के करीब दूसरे युवक बजरंग का शव घटना स्थल से 4 किलोमीटर दूर डुबान क्षेत्र के जलकुंभी में फंसा हुआ था, जिसे बरामद कर लिया गया है अब तीसरे युवक आशुतोष की तलाश की जा रही है।

Search

Archives