Home » नौकरी से निकाले जाने पर सेल्स मैनेजर कंपनी का बाइक लेकर फरार
छत्तीसगढ़

नौकरी से निकाले जाने पर सेल्स मैनेजर कंपनी का बाइक लेकर फरार

रायपुर। नौकरी से निकाले जाने के बाद सेल्स मैनेजर कंपनी की बाइक लेकर फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने मार्केटिंग कार्य के लिए उसे बाइक दे रखा था। मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक महोबा बाजार निवासी बालाजी आयरन कंपनी के मालिक विनीत गुप्ता ने पुलिस को बताया कि के वर्ष 2021 में बिहार निवासी बुलेट दुबे को कंपनी ने सेल्स मार्केटिंग मैनेजर के पद पर रखा था। वह अलग-अलग संस्थानों में जाकर कंपनी के लिए ऑर्डर लेता था। इस काम के लिए कंपनी ने उसे 60 हजार रुपए की हीरो एक्सट्रीम बाइक दी थी। जब मैनेजर की परफॉर्मेंस सही नहीं लगी, तो उसे नौकरी से निकालकर गाड़ी कंपनी में जमा करने के लिए कहा गय, लेकिन वह गाड़ी लेकर फरार हो गया। कंपनी के लोगों ने मैनेजर के निवास स्थान पर ढूंढ़ने की कोशिश र्की, लेकिन वह नहीं मिला। वह अपना फोन भी स्विच ऑफ कर दिया है। फिलहाल थाना आजाद चौक पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Search

Archives