Home » मवेशी चराने के दौरान गाज की चपेट में आने से सरपंच की मौत
छत्तीसगढ़

मवेशी चराने के दौरान गाज की चपेट में आने से सरपंच की मौत

जशपुर में मवेशी को चराने के दौरान गाज की चपेट में आने से बगीचा विकासखंड के रौनी ग्राम पंचायत के सरपंच रामवृक्ष राम की मौत हो गई। वहीं साथ मौजूद उसकी पत्नी गंभीर रूप से झुलस गई। जिसे बगीचा अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। रायपुर और रायगढ़ में तेज बारिश हुई। इससे पहले मौसम विभाग ने आज बस्तर संभाग के 5 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर में भारी बारिश हो सकती है। अगले 3 दिनों तक ये दौर जारी रह सकता है।

Search

Archives