Home » छात्रावास में भूत: मेस से आई डरावनी आवाजें, पुलिस ने बाहर से कहा ‘कौन हो तुम, क्या चाहते हो’ ?
छत्तीसगढ़

छात्रावास में भूत: मेस से आई डरावनी आवाजें, पुलिस ने बाहर से कहा ‘कौन हो तुम, क्या चाहते हो’ ?

महासमुंद। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के बालक छात्रावास के मेस से डरावनी आवाज का विडियो वायरल हो रहा है। सूचना मिलने पर 112 की टीम छात्रावास पहुंची। पुलिस मेस के सामने पहुंची। दरवाजा खुला हुआ था। विडियो में पहले एक बार कुछ पटकने की आवाज आई फिर दूसरी बार डरावनी आवाज आई। पुलिस के जवान मेस के बाहर खड़े होकर आवाज सुन रहे थे। कुछ देर आवाज सुनने के बाद जवानों ने मेस के दरवाजे पर आवाज लगाई कि कौन हो तुम और क्या चाहते हो ? इसके बाद आवाज बंद हो गई।बताया जा रहा है कि इस डरावनी आवाज से मेडिकल छात्रों में दहशत है। विडियो की सच्चाई जानने के लिए मीडिया भी गई। छात्रावास के कमरों में ताला लगा हुआ। तीन गार्ड ड्यूटी दे रहे हैं। मीडिया के सामने गार्ड ने इस तरह की किसी भी घटना से इंकार कर दिया। महाविद्यालय के डीन ने भूत प्रेत जैसी बात नहीं होने की बात कही है। छात्रावास में टीवी और साउंड बाक्स मिला, जिससे आवाज आने की बात कही गई है। प्रबंधन का कहना है कि शरारती तत्वों की हरकत हो सकती है। बताया जा रहा है कि मामले में कुछ शरारती तत्वों को पकड़ा गया था। अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष डॉ. दिनेश ने कहा कि दो दिनों से हॉस्टल में भूत की अफवाह फैल रही है। छात्र हॉस्टल छोड़कर घर जा रहे हैं। किसी भी भ्रम में नहीं आना चाहिए। आधुनिक युग में भूत प्रेत होने की बात आश्चर्यजनक और हास्यास्पद है। इनका कोई अस्तित्व नहीं होता। यह अंधविश्वास ही है। अगर किसी की तथाकथित आवाज सुनने को मिलती है या भूत प्रेत का प्रचार होता है तो उसकी सही ढंग से जांच जोनी चाहिए। बिना स्वर यंत्र के कोई आवाज नहीं होती। स्वरयंत्र प्राकृतिक रूप से मनुष्य और पशु में होता है, वहीं कृतिम रूप से मशीनों, लाउस्पीकर, माइक और मोबाईल से आवाज प्रसारित की जाती है, जिसे रिकार्ड कर भी प्रसारित किया जाता है। रात के अंधेरे में भयभीत करने वाली आवाज डर का कारण बनता है, जो अफवाह बन जाता है।