Home » भय के साए में यहां के स्कूली बच्चे करते हैं पढ़ाई-लिखाई, हेवी ब्लास्टिंग से छज्जा गिरा, दो छात्रा घायल
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

भय के साए में यहां के स्कूली बच्चे करते हैं पढ़ाई-लिखाई, हेवी ब्लास्टिंग से छज्जा गिरा, दो छात्रा घायल

मस्तूरी। नियमों को ताक में रखकर सरकारी स्कूल के करीब क्रशर उद्योग द्वारा लगातार ब्लास्टिंग किया जा रहा है। विद्यार्थी भय के साए में पढ़ने-लिखने को मजबूर हैं। ब्लास्टिंग के कारण स्कूल का छज्जा गिरने से दो बच्चे भी घायल हो गए हैं। इसके बाद भी क्रसर उद्योगों का काम लगातार जारी है। क्रशर उद्योग संचालक आंख मूंदकर लाभ कमाने के लिए ब्लास्टिंग कर रहे हैं। वहीं जिम्मेदार विभाग भी सिर्फ लिखा-पढ़ी कर खानापूर्ति करने में लगी हुई है। इसका खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है।

दरअसल शा.पू.मा. शाला कोसमीडीह में सोमवार को शाला भवन के समीप 600 मीटर स्थित पत्थर खदान में ब्लास्टिंग होने से उत्पन्न हुए कंपन के कारण कक्षा 7वीं के कक्षा में छत का प्लास्टर भरभराकर गिर गया था, जिसकी चपेट में कक्षा 7 की दो छात्रा पलक कुर्रे व अदिति चौकसे आ गई थी। घटना के तुरंत बाद आनन-फानन में प्रधान पाठक के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मस्तूरी में उपचार के लिए ले जाया गया। फिलहाल दोनों की स्थिति सामान्य है।

ग्राम पंचायत कोसमडीह के सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत के आसपास आधा दर्जन से अधिक स्टोन क्रशर उद्योग है जहां आए दिन ब्लास्टिंग होती रहती है। ब्लास्टिंग की वजह से ही स्कूल में ऐसी घटनाएं हो रही है। इसकी शिकायत भी मस्तूरी एसडीएम से की गई है।

सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी आरपी एक्का का कहना है कि जैसे ही घटना की जानकारी स्कूल के प्रधान पाठक के द्वारा मिली तत्काल वहां पहुंचकर विद्यालय में अन्य कमरों का भी अवलोकन किया गया। खदान में होने वाले ब्लास्टिंग की वजह से अन्य कमरों के छत के प्लास्टर भी जगह-जगह पपड़ी छोड़ रहे हैं जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटना फिर से होने के संभावना है। इसलिए प्रधान पाठक को निर्देशित किया गया कि छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिस क्लास का छज्जा पपड़ी बनकर गिरने लायक है उन्हें विद्यालय में छुट्टी होने के बाद गिरा देवें व 7 वीं कक्षा को अन्य कक्ष में लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

0 हर रोज होती है ब्लास्टिंग
विद्यालय के प्रधान पाठक गजाधर सिंह कंवर ने बताया कि विद्यालय में कुल 98 विद्यार्थियों की दर्ज संख्या है। आसपास में स्थित क्रशर उद्योगों के ब्लास्टिंग के कारण आए दिन स्कूल भवनों में कंपन की स्थिति बनी रहती है, सोमवार को हुई घटना में ज्यादा जोर से ब्लास्टिंग हुई जिसके कारण यह घटना घटी है। बच्चों की स्थिति में सुधार है, स्कूल संबंधित व घटना के बारे में उच्च अधिकारियों को जानकारी दी गई है।

वहीं मस्तूरी एसडीएम अमित सिन्हा का कहना है कि मामले की जानकारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी और ग्राम पंचायत के द्वारा मिली है जिस पर संबंधित क्रशर उद्योग वाले पर राजस्व संहिता धारा 133 के तहत नोटिस जारी की गई है, वहीं आगे की कार्यवाही की जा रही है।