Home » बाइक सवार की ठोकर से स्कूटी सवार की हुई मौत… सरकंडा थाना क्षेत्र में हुई घटना
छत्तीसगढ़

बाइक सवार की ठोकर से स्कूटी सवार की हुई मौत… सरकंडा थाना क्षेत्र में हुई घटना

बिलासपुर। गुरूवार की देर रात तेज रफ्तार का कहर सरकंडा थाना क्षेत्र में मौत बनकर तिवारी परिवार पर गिरा। परिवार का गुजारा चलाने वाले घर के मुखिया स्कूटी सवार को बाइक सवार युवक ने ठोकर मार दिया। ठोकर से निजी होटल में काम करने वाले वृद्ध की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार अटल आवास ब्लाक नंबर 10-7 निवासी गुनाराम तिवारी रोज की तरह आनंद होटल में काम कर रात को अपनी स्कूटी सीजी 10 एस 7507 से घर लौट रहे थे। इसी दौरान अशोक नगर चौक के पास रात करीब 12 बजे नूतन चौक की ओर से आ रही बाइक सीजी 10 बीई 5933 के चालक ने ठोकर मार दी। बाइक इतनी तेज थी कि गाड़ी के साथ स्कूटी सवार गुनाराम तिवारी गिरकर बेसुध हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सरकंडा पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। गुनाराम को सिम्स ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया। सरकंडा पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Search

Archives