कबीरधाम । शुक्रवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2025 अंतर्गत सारथी दिवस के अवसर पर कवर्धा के वीर सावरकर भवन में उत्कृष्ट वाहन चालकों का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर गोपाल वर्मा व एसपी धर्मेंद्र सिंह ने 50 उत्कृष्ट वाहन चालकों को शील्ड, मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
वहीं दूसरी ओर पुलिस विभाग में किराए में लगे स्कॉर्पियो वाहन ने डिप्टी कलेक्टर के वाहन को टक्कर मार दी। यह हादसा दोपहर के समय कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने हुआ है। हालांकि, हादसे में डिप्टी कलेक्टर आरबी देवांगन को गंभीर चोट नहीं आई है, लेकिन हादसे के बाद वे बेसुध हो गए। आनन-फानन में उन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी अनुसार कलेक्ट्रेट में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर आरबी देवांगन दोपहर के समय दफ्तर का कामकाज निपटाकर अपने वाहन से घर जा रहे थे। कलेक्ट्रेट के सामने पुलिस विभाग में किराए में लगी स्कॉर्पियो वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए सीधे डिप्टी कलेक्टर के वाहन को टक्कर मार दी।