कोरबा। 3 फरवरी की सुबह 11 बजे से सीएसईबी पश्चिम क्षेत्र से लापता तीन युवकों का अब तक पता नहीं चल सका है। 48 घंटे से अधिक समय गुजर जाने के बाद युवकों का कोई पता नहीं चलने से परिजन चिंतित हैं। लापता युवकों का कपड़ा जूता दो पहिया वाहन, मोबाइल लावारिश हालत में नदी किनारे पाया गया जिससे युवकों का नदी में डूब जाने के संभावना जताई गई।
4 फरवरी मंगलवार की दोपहर से पुलिस और नगर सेना की गोताखोर टीम देर शाम तक नदी में युवकों को तलाशती रही। रात होने की वजह से रेस्क्यू को रोक दिया गया, वहीं 5 फरवरी की सुबह से ही प्रशिक्षण केंद्र परसदा बिलासपुर से एसडीआरएफ, नगरसेना के साथ अंडर वाटर स्कूबा डाइविंग नदी में ओबीएम मोटर बोट से लगातार रेस्क्यू कर रही है।
एक बोट पर्याप्त नहीं मंगाया गया दूसरा बोट
लापता युवकों को खोजने के लिए कोरबा नगर सेना की एक मोटर बोट और 6 सैनिक बिलासपुर से एसडीआरएफ से 4 कुल दस लोगों की टीम लगी हुई है, मात्र एक मोटर बोट से नदी के अन्य हिस्सों में रेस्क्यू करने में परेशानी आ रही है। रेस्क्यू की रफ्तार को बढ़ाने के लिए नगर सेना का एक और मोटर बोट मंगाया गया है।
जानकारों के अनुसार तीनों युवक पानी में डूबे होंगे तो नदी में पानी के अंदर जलकुंभी घास के साथ ही पेड़ों की ठूंठ में बॉडी फंस सकती है, नदी का पानी ठंडा होने से भी बॉडी जल्दी ऊपर नहीं आती है। बॉडी पानी के अंदर जलकुंभी रेत सहित पेड़ मिल्की ठूंठ में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।