Home » भगवान के दर्शन कराने के नाम पर लाखों की ठगी, तीन माह के भीतर दूसरा मामला
छत्तीसगढ़

भगवान के दर्शन कराने के नाम पर लाखों की ठगी, तीन माह के भीतर दूसरा मामला

गौरेला पेंड्रा मरवाही में भगवान के दर्शन कराने का झांसा देकर ठगी हुई है। तीन माह के भीतर इस तरह की ठगी का यह दूसरा मामला  मरवाही पुलिस ने दर्ज किया है। जिसमे दो महिलाओं से एक लाख रुपए के गहने और नगदी लेकर आरोपी फरार हो गए। मरवाही पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ़ FIR दर्ज कर मामले की पतासाजी शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों तक पहुंच सके।

मरवाही थाना क्षेत्र क्षेत्रांतर्गत बीते 3 माह में दूसरी बार ठगों ने भगवान के दर्शन कराने के नाम पर दो महिलाओं से लाखों रुपए के आभूषणों की ठगी की है। पूरा मामला मरवाही थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग स्थित कामता होटल के सामने की है। जहां ललिता श्रीवास और रामेश्वरी सिंह गायत्री यज्ञ का रसीद काटने गई हुई थीं। तभी कामता होटल के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने उनसे डॉ. कविता की क्लीनिक के बारे में पूछा, फिर उसने रामेश्वरी से उनके पति से होने वाले विवाद की बात कहते हुए उनसे बातचीत शुरू की और फिर उनका भरोसा जीत कर उन महिलाओं से उनके गहने पर्स में रखवाकर 51 कदम चलने को कहा और इसके बाद आरोपी ने खुद को भगवान का भक्त बताया।

उसने घर की समस्याएं दूर करने और भगवान के दर्शन कराने का प्रलोभन दिया  था। दोनों महिलाओं से उनके गहने पर्स में रखवाकर 51 कदम चलने को कहा। इसी दौरान दो अलग-अलग बाइक पर आए साथी उनका पर्स लेकर फरार हो गए। वहीं ललिता के पर्स में 500 रुपये नकद, मंगलसूत्र, कान के टॉप्स और मोबाइल फोन था। साथ ही रामेश्वरी के पर्स में 700 रुपये नकद, सोने की चेन, कान के झुमके और मोबाइल फोन था। कुल मिलाकर एक लाख रुपये की ठगी हुई है। वहीं पूरी घटना नजदीकी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

बता दें  तीन महीनो पूर्व भी मरवाही मे ही इसी तरह की वारदात को अंजाम दिया गया था। फिलहाल पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर मरवाही पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ़ मामला दर्ज करते हुए मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। वही मामले में जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल का कहना है।। 3 महीने में यह दूसरी घटना है जहां मरवाही में अज्ञात ठगों द्वारा दो महिलाओं से भगवान के दर्शन करने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की गई है। जांच में पता चला है कि ओडिसा की झारसुगड़ा पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।। फिलहाल मरवाही पुलिस मामला दर्ज करते मामले की जांच शुरू कर दी है।

Search

Archives