सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सली क्षेत्रों में जारी नक्सलियों की कायराना करतूत के बीच नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान लगातार सफल हो रहा है। एंटी-नक्सल ऑपरेशन के तहत सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षा बलों ने 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो महिला नक्सलियों पर 2-2 लाख रुपये का इनाम घोषित था। ये कार्रवाई थाना जगरगुण्डा पुलिस बल एवं 165 वाहिनी सीआरपीएफ की संक्युत टीम ने की है।
बताया जा रहा है कि सभी गिरफ्तार नक्सली साल 2024 में टेकलगुड़ेम कैम्प हमले की घटना में शामिल थे। शुक्रवार को टेकमेटला, नड़पल्ली, मल्लेमपेंटा की ओर निकले जवानों ने विभिन्न कार्रवाई में 14 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था।
डीआरजी बीजापुर, थाना उसूर, कोबरा 205, 210, सीआरपीएफ 196 और 229 की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। पकड़े गये माओवादियो से पूछताछ के आधार पर जंगल से 23 नग लकड़ी के और 08 नग लोहे के स्पाईक, लकड़ी का बेट लगा हुआ गैती (जमीन खोदने का औजार) बरामद किया गया था।