Home » नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए आईईडी बम को सुरक्षाबलों ने किया निष्क्रिय, बड़ा हादसा टला
छत्तीसगढ़

नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए आईईडी बम को सुरक्षाबलों ने किया निष्क्रिय, बड़ा हादसा टला

कांकेर। सुरक्षाबलों ने तीन किलोग्राम के आईईडी बम को निष्क्रिय कर बड़ा हादसा होने से बचा लिया है। दुर्गुकोंदल थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कोंण्डे के पास बारूद और तार जमीन में नजर आते ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना नजदीकी बीएसएफ कैम्प में दी थी। सूचना पर बीडीएस और सुरक्षाबलों की टीम मौके पर पहुंचकर जमीन में प्लांटेड तीन किलोग्राम वजनी आईडी बम को मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया। इस प्रकार जवानों ने एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया है।

गौरतलब है कि जहां आईईडी बम प्लांट किया गया था वह स्थान स्टेट हाइवे क्रमांक 25 से मात्र पांच मीटर की दूरी पर है। इस मार्ग पर रोजाना हजारों वाहन और ग्रामीण आवागमन करते हैं। ऐसे में आईईडी बम के ब्लास्ट होने से ग्रामीण भी इसकी चपेट में आ सकते थे और भारी क्षति हो सकती थी। लेकिन सुरक्षाबलों के सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया है। बहरहाल आसपास और भी आईडी बम होने की आशंका पर सुरक्षाबल के जवानों ने आसपास में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है।

Search

Archives