Home » अस्पताल परिसर से बाइक चोरी का प्रयास, सुरक्षाकर्मी ने चोर को पकड़ा
छत्तीसगढ़

अस्पताल परिसर से बाइक चोरी का प्रयास, सुरक्षाकर्मी ने चोर को पकड़ा

जगदलपुर। सुरक्षाकर्मी की सूझबूझ से बाइक चोर पकड़ा गया। चोर हॉस्पिटल परिसर में खड़ी एक बाइक को चोरी करने का प्रयास कर रहा था। सुरक्षाकर्मी  ने आरोपी को पकड़कर परपा पुलिस को सौंप दिया गया है।

मामले की जानकारी देते हुए कोंडागांव निवासी युवक उपेंद्र कोर्राम 26 वर्ष ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके भाई का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उसे मेकाज में भर्ती किया गया था, लेकिन उसके भाई ने वहां से उसे डिस्चार्ज कराते हुए जगदलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
इसी के चलते वह मेकाज आया हुआ था, जहां से वापस जाने के दौरान उसकी वाहन के पास पहुंचा तो देखा कि सुरक्षाकर्मी उमेश कुमार नागेश ने डिमरापाल निवासी एक युवक सूरज भारती 25 वर्ष को पकड़ा हुआ था। जिसके द्वारा उपेंद्र की गाड़ी का तार को काटकर उसे अन्य तारों से जोड़कर चोरी करने का प्रयास कर रहा था, जिसके बाद उसे पकड़कर मेकाज चौकी में सौंप दिया गया। जहां से उसे परपा पुलिस को सौंप दिया गया है।

Search

Archives