Home » वफादारी की मिसाल : मालिक को मौत के मुंह में देख तीन भालुओं से भिड़ गए दो कुत्ते
छत्तीसगढ़

वफादारी की मिसाल : मालिक को मौत के मुंह में देख तीन भालुओं से भिड़ गए दो कुत्ते

नारायणपुर। लकड़ी लेने जंगल गए एक ग्रामीण पर 3 भालुओं ने जानलेवा हमला कर दिया। साथ गए दो कुत्तों ने अपने मालिक पर हमला होते देख उसे बचाने के लिए भालुओं से लोहा ले लिया। फिर क्या था एक तरफ तीन भालू और दूसरी ओर ग्रामीण के साथ दो कुत्ते। दोनों कुत्तों ने जैसे ही भालुओं पर हमला किया तो ग्रामीण उसके चंगुल से छूट गया, फिर ग्रामीण ने भी भालुओं को खदेड़ने के लिए जी-जान लगा दिया। आखिरकार तीनों भालू जंगल की ओर भाग गए। हालांकि इस लड़ाई में ग्रामीण घायल हुआ है जिनका ईलाज जारी है। घटना नारायणपुर जिले के मुशनार गांव की है।
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर मुशनार गांव का एक ग्रमीण बिजलू राम कश्यप लकड़ी लेने के लिए जंगल गया हुआ था। मंगलू के साथ गली में रहने वाले दो कुत्ते जिन्हें बिजलू हर रोज खाना  दिया करता है, उसके साथ गए थे। इस दौरान ग्रामीण का सामना भालू से हो गया। देखते ही देखते तीन भालुओं ने ग्रामीण पर जानलेवा हमला कर दिया। अपने मालिक को मौत के मुंह में देख दोनों वफादार कुत्ते उसे बचाने के लिए भालू से भिड़ गए। फिर क्या था दोनों गुटों में जंग छिड़ गई। कुछ ही समय बाद दोनों कुत्तों ने हमला करते हुए तीनों भालुओं को जंगल की ओर खदेड़ दिया और अपने मालिक की जान बचा ली। हालांकि भालू हमले में ग्रामीण घायल हुआ है, ईलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छोटेडोंगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल ग्रामीण खतरे से बाहर है और उसका उपचार जारी है।