बिलासपुर। थाना तारबाहर पुलिस ने आदतन बदमाश को गिरफ्तार किया है। बता दें बिलासपुर पुलिस अपराधियों पर लगातार नकेल कस रही है।
दरअसल आरक्षक प्रफुल्ल कुमार लाल 30 वर्ष साकिन थाना तारबाहर जिला बिलासपुर ने लिखित आवेदन थाना प्रभारी के समक्ष पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 13 अप्रैल को शाम 6.15 बजे पेट्रोलिंग पार्टी प्रधान आरक्षक, आरक्षक के साथ पेट्रोलिंग वाहन से थाना क्षेत्र की पेट्रोलिंग करने गये थे।
पेट्रोलिंग के दौरान पुराना बस स्टैण्ड शराब दुकान के सामने शराबियों की भीड़ को खाली कराकर आगे बढ़े रहे थे तब पुराना बस स्टैण्ड अपना चाय सेंटर के सामने एक इनोवा चालक वाहन को रोड के सामने खड़ा कर गाड़ी में बैठा था जिससे अवागमन की समस्या हो रही थी।
आरक्षक द्वारा वाहन चालक आशीष सिसोदिया निवासी सरकण्डा को वाहन को वहां से हटाने के लिये कहा गया। आरक्षक द्वारा बोलने पर उसके साथ बदसलूकी की गई और ऊंची आवाज में बात करने लगा जिससे वहां भीड़ इक्कठी हो गई। आरक्षक द्वारा गाड़ी को हटाने के लिए बोलने पर वह झूमा झटकी कर मारपीट पर उतारू हो रहा था जिसे पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा बचाव किया गया।
आशीष सिसोदिया द्वारा पुलिस कर्तव्य के दौरान आरक्षक से झूमा झटकी कर मारपीट करने का प्रयास करने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। थाना प्रभारी तारबाहर के नेतृत्व में टीम गठित कर फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु स्टाफ के साथ रवाना होकर आरोपी के निवास मकान गया। पुलिस को आता देख आरोपी वहां से भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़कर आरोपी आशीष सिसोदिया 26 वर्ष निवासी जबडापारा सरकण्डा बिलासपुर को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। आरोपी आदतन बदमाश है। पहले भी इनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।