सूरजपुर। छात्रा का शव संदिग्ध हालत में फांसी पर लटका हुआ मिला। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम बभना निवासी 16 वर्षीय छात्रा सोमवार को घर में अकेली थी। इस बीच दोपहर करीब ढाई बजे उसकी मां बाहर से घर लौटी। इस दौरान उन्होंने पाया कि एक लड़का उसके घर से निकलकर भाग रहा है। इसके बाद उसे पकड़ने के लिए वह भी उसके पीछे भागी और करीब आधा किमी पीछा कर उसे पकड़ लिया, लेकिन वह किसी तरह महिला से हाथ छुड़ाकर भाग निकला। इसके बाद महिला घर पहुंची तो देखा कि उसकी बेटी फांसी पर लटकी हुई है। उसने जिंदा होने की संभावना पर बेटी को नीचे उतारा पर उसकी मौत हो चुकी थी।
0 एसपी व कलेक्टर को दी सूचना
छात्रा की मौत की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। इसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी कलेक्टर व कुदरगढ़ थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम से परिजनों ने बेटी की हत्या कर शव लटकाए जाने की आशंका जाहिर की और उन्हें पूरी बात बताई। मामला संदिग्ध और नाबालिग से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने एसपी सहित अन्य वरिष्ठ अफसरों को इसकी जानकारी दी। साथ ही कहा कि एफएसएल टीम की जांच के बाद ही पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सकेगा। वहीं मामले की सूचना कलेक्टर को भी दी गई। घटना के दूसरे दिन यानि मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे अंबिकापुर से एफएसएल टीम पहुंची। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस जांच में यह पता चला है कि भागते हुए जिस युवक को महिला ने पकड़ा था उससे छात्रा की बात 2.10 बजे दोपहर में मोबाइल से हुई थी। फिलहाल मामले में पुलिस की जांच जारी है।