Home » वरिष्ठ पत्रकार व संपादक सुरेशचन्द्र रोहरा का निधन… पत्रकार जगत में शोक की लहर
छत्तीसगढ़

वरिष्ठ पत्रकार व संपादक सुरेशचन्द्र रोहरा का निधन… पत्रकार जगत में शोक की लहर

अपरान्ह 4 बजे निकलेगी अंतिम यात्रा

कोरबा। कोरबा प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य, लेखक, पत्रकार, संपादक व साहित्यकार सुरेशचन्द्र रोहरा का गुरूवार रात हृदयघात से आकस्मिक निधन हो गया। श्री रोहरा अपने पीछे भरा-पूरा परिवार रोता-बिलखता छोड़ गए। अपने आकर्षक व्यक्तित्व से सभी को अपना बना लेने की क्षमता रखने वाले सुरेश रोहरा एक सुलझे हुए कलमकार थे। निधन की खबर से पत्रकारों सहित अंचल के साहित्यकारों में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी है। उनकी अंतिम यात्रा अपरान्ह 4.00 बजे उनके निवास स्थान रानी रोड चित्रा टॉकीज के समीप सिन्धी मोहल्ला से मोती सागर स्थित मुक्तिधाम के लिए निकाली जाएगी।

Search

Archives