Home » सारंगढ़ में राजपरिवार की कुलदेवी मंदिर का ताला तोड़कर 5 लाख की सनसनीखेज चोरी
छत्तीसगढ़

सारंगढ़ में राजपरिवार की कुलदेवी मंदिर का ताला तोड़कर 5 लाख की सनसनीखेज चोरी

गिरीविलास पैलेस परिक्षेत्र के समलेश्वरी देवी के सोने-चांदी के गहने पार, मंदिर से कुछ दूर खाली मिली दानपेटी

रायगढ़। सारंगढ़ राजपरिवार के कुल देवी मंदिर में बीती रात अज्ञात तत्वों द्वारा धावा बोलते हुए 5 लाख की चोरी सनसनीखेज चोरी को अंजाम दिया गया है। चोरों ने समलेश्वरी देवी के सोने-चांदी के आभूषण सहित दानपेटी पर भी हाथ साफ कर दिया। मंदिर से कुछ दूर दानपेटी बरामद हुई, मगर वह खाली थी। पुलिस अब संदेहियों की तलाश में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ के गिरीविलास पैलेस परिक्षेत्र में ही राजपरिवार की कुल देवी यानी समलेश्वरी माता का मंदिर है। रोजाना की तरह शनिवार सुबह पुजारी भूपेश गिरी गोस्वामी पूजा करने के लिए समलेश्वरी मन्दिर गया तो वहां मुख्य द्वार में लगे ताला टूटा हुआ था। किसी अनहोनी की आशंका होने पर वह मन्दिर के अंदर गया तो सामान यत्र तत्र बिखरा मिला।

पुजारी गोस्वामी जब गर्भगृह पहुंचा तो उसके होश उड़ गए, क्योंकि समलेश्वरी माता की 5 किलो चांदी का छत्र, मुकुट, देवी की जीभ, रजतमय 3 थाली, चरणामृत पात्र और सोने का 2 हार, स्वर्णमय बिंदी तथा दानपेटी भी गायब थी। पुजारी गोस्वामी ने आसपास के लोगों के साथ नजदीकी थाने में घटना की सूचना दी। देखते ही देखते राजापारा में भीड़ लग गई।

पुलिस कप्तान आशुतोष सिंह के निर्देश पर एडिशनल एसपी निवेदिता पॉल, डीएसपी मनीष कंवर और सारंगढ़ थाना प्रभारी कामिल हक टीम के साथ गिरीविलास पैलेस पहुंचे और समलेश्वरी मन्दिर का जायजा लिया। एसपी ने फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड भी भेजा। मन्दिर के गर्भगृह को सूंघते हुई स्निफर डॉग वहां से निकलकर फूलझरिया पारा से बरपाली की तरफ बारंबार जाकर रूक जाता था।

पुलिस ने गिरीविलास पैलेस में रहने वाले राजपरिवार के सदस्यों और कर्मचारियों से भी पूछताछ की, मगर चोरी के बारे में वे कुछ नहीं बता पाए। बहरहाल, पुलिस ने धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर संदिग्धों और आदतन बदमाशों से भी पूछताछ कर रही है, ताकि असल चोर तक पहुंचा जा सके।

एडिशनल एसपी निवेदिता पॉल ने बताया कि सारंगढ़ के समलेश्वरी मन्दिर का चोरों ने ताला तोड़ते हुए चोरी की बड़ी घटना की है। दानपेटी मन्दिर से कुछ दूर लावारिस हालत में खाली मिली है। मुल्जिमों ने 4 से साढ़े 4 लाख का माल पार किया है। दानपेटी की चढ़ावा राशि का अंदाजा नहीं है। पुलिस ने इस घटना को चुनौती के रूप में लिया है और आरोपी जल्द ही गिरफ्तार होंगे।

महल में नहीं लगे हैं सीसीटीवी कैमरे

राजपरिवार की कुलदेवी के मंदिर में चोरों ने कितने बजे और कैसे चोरी की संगीन वारदात को अंजाम दिया, इसका सुराग पाने की कवायद में पुलिस ने जब गिरीविलास पैलेस का बारीकी से निरीक्षण किया तो पता चला कि सुरक्षा के लिहाज से वहां सीसीटीवी कैमरे ही नहीं लगे हैं। अगर पैलेस में तीसरी आंख (सीसीटीवी कैमरा) का पहरा लगा होता तो यह सनसनीखेज चोरी कैद हो सकती थी।