Home » सुकमा में सर्चिंग के दौरान सात नक्सली गिरफ्तार, दंतेवाड़ा में तीन नक्सलियों ने किया सरेंडर
छत्तीसगढ़

सुकमा में सर्चिंग के दौरान सात नक्सली गिरफ्तार, दंतेवाड़ा में तीन नक्सलियों ने किया सरेंडर

जगलदपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बल की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में सुरक्षा बल को बड़ी कामयाबी मिली है। नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सात नक्सलियों को पकड़ा है, वहीं दंतेवाड़ा में तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।

मिली जानकारी के अनुसार सुकमा जिले में चार जून को आरओपी ड्यूटी के लिए ग्राम मुकरम व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे। अभियान के दौरान मुकरम जाने वाले रास्ते के पास सादे वेश-भूषा धारण किये कुछ संदिग्ध पुलिस पार्टी को अपने ओर आते हुए देखकर भागने लगे। इनमें से सात संदिग्ध को पकड़ा गया। सभी ने नक्सल संगठन में सुरपनगुड़ा आरपीसी अंतर्गत मिलिशिया सदस्य के पद पर कार्य करना स्वीकार किया। उनके पास से बरामद थैले में देशी बीजीएल सेल 02 नग समेत अन्य विस्फोटक सामग्री और हथियार बरामद किए गए। आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Search

Archives