बालोद। छत्तीसगढ़ में बालोद के डौंडीलोहारा ब्लाक के ग्राम मुड़खुसरा में निर्माण कार्य के दौरान खुदाई करते समय एक शिवलिंग मिला है। इसकी जानकारी मिलते ही भगवान शिव के प्रति आस्था रखने वाले श्रद्धालु पूजा पाठ के लिए दूरदराज से यहां पहुंच रहे हैं। हालांकि जांच में अब तक यह पता नहीं चला सका है कि शिवलिंग कितना पुराना है। प्रशासनिक अफसरों का कहना है कि, शिवलिंग को जांच के लिए भेजा जाएगा। इसके बाद ही संपूर्ण जानकारी मिलेगी। निर्माण कार्य में खुदाई के दौरान निकले शिवलिंग को मजदूरों ने एक स्थान पर रखकर पूजा-पाठ शुरू कर दिया है। कुछ समय में शिवलिंग की खबर गांव में फैल गई। गांव के अलावा दूरदराज से भी लोग यहां पहुंचने लगे। मजदूरों ने बताया कि, खुदाई के दौरान अचानक एक कठोर हिस्सा दिखाई दिया। उसे सावधानी से खोदकर बाहर निकाला गया। एक छोटा सा शिवलिंग के आकार का है। शिवलिंग मिलने के बाद से मुडखुसरा गांव के आसपास दर्जन भर गांवों के लोगों की भीड़ उस स्थान पर पहुंचने लगी है। लोग नारियल, अगरबत्ती, पूजा सामग्री लेकर शिवलिंग की पूजा करने पहुंच रहे हैं। जिस स्थल पर शिवलिंग मिला है, वहां मंदिर निर्माण की बात कही जा रही है। आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि यदि इस जगह पर शिवलिंग निकला है तो यह जरूर कोई चमत्कार है। इस स्थान पर मंदिर निर्माण करने के लिए हम पहल जरूर करेंगे। इधर प्रशासनिक स्तर पर प्राचीन मंदिर को लेकर भी दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि अब तक स्थल पर मंदिर होने की बात की पुष्टि नहीं हुई है। प्रशासन भी जांच में जुटा है कि आखिर यह शिवलिंग इतनी गहराई में कैसे पहुंचा।
