Home » महिला तहसीलदार की शिकायत पर अधिवक्ता के खिलाफ अपराध दर्ज..एसएचओ ने कहा…
छत्तीसगढ़

महिला तहसीलदार की शिकायत पर अधिवक्ता के खिलाफ अपराध दर्ज..एसएचओ ने कहा…

कोरबा। कटघोरा में पदस्थ महिला तहसीलदार की शिकायत पर अधिवक्ता के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने कहा कि तहसीलदार के चेंबर में अभद्रता करने के मामले में अधिवक्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

बता दें कि अधिवक्ता सुधीर मिश्रा तहसील कार्यालय में शोरगुल और अभद्र टिप्पणी कर रहे थे। इस पर महिला तहसीलदार ने उन्हें ऐसा व्यवहार न करने की समझाइश दी। इसके बाद भी अधिवक्ता नहीं माने और उन्होंने महिला तहसीलदार के साथ भी अभद्रतापूर्ण व्यवहार करते हुए हंगामा करने लगे। यहां पहुंचे दूसरे राजस्व कर्मियों और अधिकारियों ने भी अधिवक्ता को रोकने की कोशिश की तो उनके साथ भी उदंडता की गई। इस पूरे मामले को लेकर कटघोरा एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व राजस्व अधिकारी थाना पहुंचे और उनके द्वारा इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी ने कहा कि तहसीलदार की शिकायत पर अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Search

Archives