कोरबा। श्री नाकोड़ा ज्वेलर्स परिवार द्वारा दिव्य ज्योति स्कूल के साथ श्रीराम लला का प्राण प्रतिष्ठा उत्सव धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शो को अमल में लाते हुए श्री नाकोडा ज्वैलर्स परिवार ने दिव्य ज्योति स्कूल के दृष्टिहीन और मुखबधिर बच्चों के साथ समय बिताया। जरूरतमंद लोगों की मदद करने और समानता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रतिष्ठित ज्वैलर्स की टीम ने विशेष रूप से छात्रों के लिए स्वादिष्ट व्यंजन का प्रबंध किया। इस दिन को खुशनुमा बनाने के लिए स्नैक्स, मिठाई, फल और जूस का वितरण किया गया।
दिव्य ज्योति स्कूल के छात्रों ने भगवान राम को समर्पित भावपूर्ण गीत और नृत्य प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह पहल इस विश्वास से प्रेरित थी कि हर इंसान दया, करुणा और समान अवसरों का हकदार है। जैसा कि भगवान राम के आदर्शो में दिखाई पड़ता है।
एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के दौरान श्री नाकोडा ज्वैलर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश जैन ने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि हम पूरे साल व्यवसाय में लगे रहते हैं, लेकिन आज, हमें अपने भीतर भगवान राम के गुणों को विकसित करने का अवसर मिला है। हमारा उद्देश्य समाज का उत्थान करना और भगवान राम द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलना है। श्री जैन ने जरूरतमंदों की मदद करने के साथ अपने प्रयासों को जारी रखने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि हम जरूरतमंदों के चेहरे पर इसी तरह खुशियां बांटते रहेंगे और समाज के उत्थान में निरंतर उत्कृष्ट कार्य करते रहेंगे।
दिव्य ज्योति स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती रीता खेत्रपाल ने अपनी समर्पित टीम के साथ विशेष रूप से विकलांग छात्रों के प्रति उदार और दयालु भाव के लिए श्री नाकोडा ज्वैलर्स परिवार की तहे दिल से प्रशंसा की और इस तरह से बच्चो को आगे भी प्रोत्साहित करते रहने की बात कही। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रृंगार के निदेशक तरूण जैन, व्यवसाय और मीडिया सलाहकार अंकित शर्मा, डिजिटल विशेषज्ञ सोनू शर्मा और प्रबंधक संतोष धीवर शामिल थे। इस अवसर पर श्री नाकोडा ज्वैलर्स के कर्मचारी, सहयोगी कंपनी श्रृंगार और दिव्य ज्योती स्कूल के शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे।