Home » श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा रामोत्सव : जिला एवं ब्लॉक स्तर के मंदिरों में आयोजित की जाएगी मानसगान प्रतियोगिता
छत्तीसगढ़

श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा रामोत्सव : जिला एवं ब्लॉक स्तर के मंदिरों में आयोजित की जाएगी मानसगान प्रतियोगिता

0 मंदिर परिसर में चलाया जाएगा स्वच्छता अभियान

उत्तर बस्तर कांकेर. भगवान श्रीराम की पवित्र जन्मभूमि अयोध्या में 22 जनवरी सोमवार को आयोजित होने वाले ‘श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा-रामोत्सव‘ के अवसर पर जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर मानसगान प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके तहत् जनपद पंचायत चारामा में समता रंगमंच, भानुप्रतापपुर में गणेश मंदिर सम्बलपुर, नरहरपुर में शिव मंदिर वार्ड क्रमांक 10, कांकेर में हनुमान मंदिर गोविन्दपुर, दुर्गूकोंदल में शिव मंदिर, कोयलीबेड़ा में कृष्ण मंदिर छोटे कापसी और अंतागढ़ में मा आमा बुदीन शीतला माता मंदिर में मानसगान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुसार तथा प्रदेश के संस्कृति एवं धर्मस्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले के प्रत्येक विकासखंड के 5 पंजीकृत मानस मंडलियों को पांच हजार रुपए प्रति दल के मान से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों, निजी संस्थानों, ट्रस्टों और मंदिर समितियों के साथ समन्वय कर जिला एवं विकासखंड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही भवनों में प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। जिले के प्रत्येक विकासखंड स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रतिष्ठित एवं चयनित मंदिरों में दीप प्रज्ज्वलन, दीपदान और लाइटिंग व्यवस्था की जाएगी। साथ ही जिला एवं जनपद स्तर पर मंदिरों में साफ-सफाई भी की जाएगी।