Home » बीमार भालू की मौत, किया गया अंतिम संस्कार
छत्तीसगढ़

बीमार भालू की मौत, किया गया अंतिम संस्कार

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही। दानीकुंडी इलाके में मिले बीमार भालू की मौत हो गई, मंगलवार को बीमार भालू के देखे जाने की सूचना के बाद वन अमले ने भालू का रेस्क्यू कर उसका इलाज करने की प्रक्रिया में जुटा था लेकिन भालू की मौत हो गई है। फिलहाल भालू के पोस्टमार्टम के बाद भालू का अधिकारियों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया है।

दरअसल मरवाही के दानीकुंडी बीट में कल एक भालू रिहायशी बस्ती के काफी पास पहुंच गया था, भालू के रिहायशी इलाके में पहुंच जाने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया था। जिसके बाद ग्रामीण भालू को जंगल की ओर खदेडने लगे, जिसके बाद ग्रामीणों को अहसास हुआ कि भालू अस्वस्थ्य है या घायल अवस्था में है और चलने में असमर्थ है।

ग्रामीणों ने मामले की जानकारी वन विभाग को दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मरवाही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू टीम के माध्यम से भालू का रेस्क्यू किया गया। लेकिन भालू की कुछ देर बाद मौत हो गई, इसके बाद वन विभाग की आधिकारियों की उपस्थिति में भालू का पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम करवा कर भालू का अंतिम संस्कार किया गया है। वहीं अधिकारियों की माने तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही भालू की मौत की सही वजह सामने आएगी।

Search

Archives