Home » सिम्स की जूनियर डॉक्टर से छेड़छाड़, एचओडी पर मामला दर्ज
छत्तीसगढ़

सिम्स की जूनियर डॉक्टर से छेड़छाड़, एचओडी पर मामला दर्ज

बिलासपुर। सिम्स मेडिकल कॉलेज बिलासपुर में एक जूनियर डॉक्टर ने अपने सीनियर डॉक्टर पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामला सामने आने के बाद सिम्स मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर हड़कंप मच गया है।

मेडिसिन विभाग के प्रमुख (एचओडी) डॉ पंकज टेम्भूर्णीकर के खिलाफ जूनियर महिला डॉक्टर ने गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने डॉक्टर पर अनुचित व्यवहार, उत्पीड़न और अनुचित स्पर्श के आरोप लगाए हैं। इस मामले में सिटी कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

शिकायत के बाद भी कार्रवाई में देरी

पीड़िता, जोकि एक पोस्ट ग्रेजुएट रेजिडेंट डॉक्टर हैं। उन्होंने बताया कि पिछले आठ महीनों से वह इस उत्पीड़न का शिकार हो रही थीं। पहले उन्होंने मेडिकल कॉलेज प्रशासन से शिकायत की थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। जब मामला बढ़ा तो इसे विशाखा समिति को सौंपा गया, लेकिन वहां भी उचित कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद महिला डॉक्टर ने प्रदेश के डॉक्टर फेडरेशन संगठन के अध्यक्ष को पत्र लिखकर न्याय की मांग की। इस पर संगठन ने सीधे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से हस्तक्षेप करने की अपील की। बढ़ते दबाव के बीच सिम्स प्रशासन ने डॉ. टेम्भूर्णीकर को परीक्षा कार्य से अलग करने का निर्णय लिया। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर ली है। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी डॉक्टर पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं 351, 74 और 78 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले

सिम्स मेडिकल कॉलेज पहले भी महिला डॉक्टरों और स्टाफ के साथ उत्पीड़न के मामलों को लेकर चर्चा में रहा है। इस घटना ने एक बार फिर वहां की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

जांच के बाद होगी आगे की कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सिम्स प्रबंधन की ओर से भी कहा गया है कि वे मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और दोषी पाए जाने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Search

Archives