बिलासपुर। थाना सीपत और एसीसीयू बिलासपुर की संयुक्त टीम ने भाभी के हत्यारे आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी संजय बृजवासी पिता दुखीराम 40 वर्ष निवासी तेलसरा थाना चकरभाठा को चकरभाठा एयरपोर्ट के पास बांध के नीचे घेराबंदी कर पकड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार 7 मार्च को महिला के पुत्र ने थाना सीपत में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह और उसकी बहन स्कूल से घर लौटे तो मां राजकुमारी बर्मन खाट पर मृत पड़ी हुई थी। उसके गले में गमछा बंधा हुआ था। जिससे गला घोंटकर हत्या की गई थी। इसी दौरान चचेरी बहन अंजली को आरोपी संजय बृजवासी ने फोन कर बताया कि उसने राजकुमारी की हत्या कर दी और अब आत्महत्या करने जा रहा है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने ही अपनी भाभी को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने बताया कि वह शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा। इंकार करने पर दूसरे व्यक्ति से संबंध रखने की बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। गुस्से में आकर गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी। गमछे को खाट की पार्टी से बांध दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था। इसी बीच मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुंलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कूटी और कपड़े भी जप्त किए हैं। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। मामले को सुलझाने में थाना प्रभारी गोपाल सतपथी, एसआई शिवसिंह बक्सल, प्रआर परमेश्वर सिंह ठाकुर, कौशल वस्त्रकार, आकाश मिश्रा सहित एसीसीयू टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।