Home » आकाशीय बिजली की चपेट में आने से छह ग्रामीण झुलसे, अस्पताल दाखिल
छत्तीसगढ़

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से छह ग्रामीण झुलसे, अस्पताल दाखिल

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से काम कर रहे छह ग्रामीण झुलस गए। सभी ग्रामीणों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां ईलाज जारी है। मामला गौरेला क्षेत्र का है।
पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला है, प्रदेश के कई जगहों में बादल गरजने के साथ ही बारिश भी हो रही है। धनगवा गांव में अचानक मौसम बदलने और तेज गर्जना के साथ तेज हवाएं चलने लगीं। स्थानीय ग्रामीण बरपारा इलाके में मजदूरी कर रहे थे। बारिश शुरू होते ही सभी बारिश से बचने केलिए पास के घर की ओर भागे, तभी बिजली चमकी और सभी बेहोश होकर गिर पड़े। बारिश थमते ही आसपास के लोगों की नजर उन पर पड़ी। डायल 112 और 108 संजीवनी एक्सप्रेस की मदद से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां ईलाज जारी है।