Home » स्मार्टफोन से होगा तेलीबांधा में गोलीबारी का खुलासा, आखिर किसका है हाथ ?
छत्तीसगढ़

स्मार्टफोन से होगा तेलीबांधा में गोलीबारी का खुलासा, आखिर किसका है हाथ ?

रायपुर । झारखंड एटीएस का सिमडेगा जेल में छापे को तेलीबांधा शूट आउट मामले की अहम कड़ी हो सकता है। इस छापे में इस शूट आउट की जिम्मेदारी लेने वाले अमन साहू गैंग का स्मार्टफोन बरामद हुआ है।

यह फोन सिमडेगा जेल परिसर में निर्माणाधीन बिल्डिंग से बरामद किया गया है। जब्त मोबाइल कुख्यात अमन साहू गैंग के सक्रिय सदस्य आकाश राय उर्फ मोनू आपरेट करता था। जब्त मोबाइल से झारखंड व छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों में आपराधिक गतिविधियों का संचालन करता था। समझा जा रहा है कि इस फोन के कॉल डिटेल, वाट्सअप मैसेज व अन्य डिटेल की जांच के लिए रायपुर पुलिस सिमडेगा जा सकती है, ताकि यह खुलासा हो सके कि घटना से पहले और बाद में किन किन लोगों को कॉल किए गए और कॉल करने वाले कौन थे।