गरियाबंद। जिला पुलिस ने को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने एक हीरा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 47 नग हीरा बरामद हुआ है। जिसकी कीमत करीब एक लाख 50 हजार रूपए बताई जा रही है। मामला इंदागांव थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद सायबर पुलिस टीम एवं प्रभारी इंदागांव को मुखबीर से सूचना मिली कि एक युवक हीरा बेचने के लिए सब्जी बाजार में पेड़ के नीचे हीरा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना मिलते ही थान प्रभारी इंदागांव के द्वारा साइबर टीम और स्टॉफ को घटना स्थल पर रवाना किया गया। मुखबीर के बताए हुलिए के आधार पर संदेही व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मानसिंह बताया। तलाशी लेने पर आरोपी के पेंट में कागज की पुड़िया से चमकीले पत्थर के छोटे टुकड़े बरामद हुए। कुल 47 नग कीमत एक लाख 50 हजार एवं 1600 रूपए सहित एक जियोे का मोबाईल बरामद हुआ। आरोपी से हीरे से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया। दस्तावेज नहीं पेश करने पर आरोपी के खिलाफ धारा 379 भादवि 4 (21) माइनिंग एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक महेश कुमार साहू, एएसआई देवकुमार वर्मा, प्रधान आरक्षक राधेश्याम सिंह, भानुप्रताप और सायबर पुलिस टीम प्रधान आरक्षक मनीष वर्मा, आर सुशील कुमार, देवेंद्र सोनवानी, कृतेश प्रजापति, गंगाधर सिन्हा, पुरूषोत्तम डाहटे, अशोक कश्यप् का सराहनीय योगदान रहा।