Home » वन विभाग की छापामार कार्रवाई में 25 लाख कीमती सागौन लकड़ी जब्त, तालाब और जंगल में छिपाकर रखे थे तस्कर
छत्तीसगढ़

वन विभाग की छापामार कार्रवाई में 25 लाख कीमती सागौन लकड़ी जब्त, तालाब और जंगल में छिपाकर रखे थे तस्कर

जगदलपुर। वन अमले ने छापामार कार्रवाई कर 25 लाख कीमती सागौन लकड़ी जब्त किया है। तस्कर लकड़ी को तालाब और जंगल में छिपाकर रखे थे। दो दिन चली वन अमले की कार्रवाई से लकड़ी माफियाओं में हड़कंप मच गया है। सुकमा रेंज के फूलबगड़ी और मुरतोण्डा बीट में विभाग ने यह कार्रवाई की है।
जगदलपुर में वन विभाग ने लकड़ी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से जंगल और तालाब में छिपाकर रखे सागौन लकड़ी को अभियान चलाकर जब्त किया है। सुकमा वन परिक्षेत्र के फूलबगड़ी और मुरतोण्डा बीट में वन अफसरों ने छापामार कार्रवाई करते हुए 15 घनी मीटर सागौन लकड़ी बरामद किया है। जिसकी कीमत बाजार मूल्य के अुनसार 25 लाख बताई जा रही है। दो दिन तक चली वन अमले की कार्रवाई से लकड़ी माफियाओं में हड़कंप मचा गया है। बता दें कि सुकमा वन मंडल में डीएफओ थेजस एस के निर्देशन में लगातार लकड़ी तस्करों पर कार्रवाई जारी है।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सुकमा वन परिक्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्र में वन अमले द्वारा क्षेत्र मुआयने के दौरान अवैध रूप से बेशकीमती पेड़ों की कटाई की जानकारी मिली। इसके बाद वन विभाग ने लकड़ी तस्करों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया गया। जिसमें सुकमा, तोंगपाल, दोरनापाल और जगरगुंडा रेंज के अधिकारी और कर्मचारियों को शामिल किया गया। वनमंडलाधिकारी थेजस एस के मार्गदर्शन में वन विभाग सुकमा की टीम ने लगातार दबिश देकर दो दिन तक अभियान चलाया। फुलबगड़ी बीट के नीलावरम ग्राम तथा मुरतोण्डा बीट के कानकीपारा में दबिश देकर बड़ी मात्रा में अवैध रूप से संग्रहित सागौन चिरान जब्त किया है। वन अमले की टीम ने नीलावरम एवं कानकीनपारा में छापा मारकर दोनों गांवों से लगभग 15 घन मीटर अवैध सागौन गोला तथा सागौन चिरान जब्त किया है।