Home » झाड़-फूंक के चक्कर में सर्पदंश से पीड़ित व्यक्ति की गई जान
छत्तीसगढ़ जसपुर

झाड़-फूंक के चक्कर में सर्पदंश से पीड़ित व्यक्ति की गई जान

जशपुर। सर्पदंश से पीड़ित एक व्यक्ति की जान झाड़-फूंक के चक्कर में चली गई। बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी जब परिजनों को हुई तो सर्पदंश से पीड़ित व्यक्ति को ईलाज के लिए बैगा के पास ले गए। तबीयत बिगड़ने पर पत्थलगांव सिविल अस्पताल लाया गया, यहां से अंबिकापुर रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

कापू थाना अंतर्गत बालकपोड़ी निवासी ललित चौहान गांव में ही डामरप्लांट में ड्यूटी के बाद युवक जमीन पर सो रहा था, इस दौरान सांप ने उसे डस लिया। सांप के डसने की जानकारी जब परिजनों को हुई तो पीड़ित को अस्पताल ले जाने की बजाय बैगा के पास झाड़-फूंक के लिए लेकर गए। स्वास्थ्य बिगड़ने पर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से चिकित्सकों ने उसे अम्बिकापुर अस्पताल रेफर किया था। अम्बिकापुर अस्पताल ले जाते समय युवक की मौत हो गई।

Search

Archives