Home » सोलर बैटरी चोरी का खुलासा: गिरफ्तार 10 आरोपियों में 6 नाबालिग, साढ़े 9 लाख का माल बरामद
छत्तीसगढ़

सोलर बैटरी चोरी का खुलासा: गिरफ्तार 10 आरोपियों में 6 नाबालिग, साढ़े 9 लाख का माल बरामद

दंतेवाड़ा। पुलिस ने सोलर बैटरी की चोरी के मामले में 10 आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसमें से 6 आरोपी नाबालिग हैं। पूछताछ में एक चोर ने अपने जन्म दिन पर मिठाई दुकान में चोरी करने की बात भी कही। उसने बताया कि वह अपने जन्म दिन पर केक की चोरी करने मिठाई दुकान घुसा था, लेकिन केक नहीं मिला तो उसने 5 हजार के सिक्के की चोरी कर ली। इसके साथ ही दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी ले गया। हालांकि कि इस मामले में दुकान संचालक ने थाने में कोई शिकायत नहीं की थी।

इधर एसपी गौरव राय ने जिले में लगातार हो रही सोलर बैटरी चोरी का खुलासा किया। मामले में 10 गिरफ्तार शातिर चोरों से पुलिस ने कुल 9 लाख 61 हजार 500 रुपये कीमत की सोलर बैटरी जब्त किया है। बीते कुछ दिनों से दंतेवाड़ा जिले में लगातार सोलर बैटरी की चोरी का मामला सामने आ रहा था। इसी बीच रविकांत भारद्वाज एसडीओ क्रेडा विभाग ने सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 26 जुलाई की रात्रि क्षेत्रीय कार्यालय में लगे 50 नग सोलर बैटरी की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली है।

मामले को गंभीरता से लेते हुए दंतेवाड़ा पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी शुरू की। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सनी मण्डावी 33 वर्ष, शिवा यादव उर्फ चुटिया 22 वर्ष, राहुल मण्डावी 22 वर्ष, अजय मण्डावी 23 वर्ष और विधि से संघर्षरत 6 बालक सभी दंतेवाड़ा निवासी को हिरासत में लिया गया।

पुलिस की पूछताछ में चोरों ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से कुल 9 लाख 61 हजार 500 रूपये कीमत की सोलर बैटरी जब्त की गई है। पूछताछ में आरोपियों ने अलग-अलग क्षेत्रों से सोलर बैटरी की चोरी करना व उसे स्टोर करके रखने की बात कही।