बीजापुर । आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई। घटना गंगालूर थाना क्षेत्र के कावडगांव की है। जवान थाना बीजापुर क्षेत्र के संतोषपुर गांव का निवासी है।
दरअसल 85वीं वाहिनी बटालियन का बल कांवड़गांव कैंप से एरिया डॉमिनेशन पर निकला था। इसी दौरान अचानक तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी। 23 साल के कमलेश हेमला आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए।
कमलेश मेहला की हालत गंभीर होने पर साथी जवान उन्हें इलाज के लिए बीजापुर रवाना हुए, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। जवान बस्तर बटालियन कावडगांव कैम्प में तैनात था। वह बीजापुर जिले के ही संतोषपुर गांव का रहने वाला था। जवान के शव को बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया।