Home » नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए चार आईईडी को जवानों ने किया डिफ्यूज, 10 किलो के आईईडी में लगा रखा था एचई बम
छत्तीसगढ़

नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए चार आईईडी को जवानों ने किया डिफ्यूज, 10 किलो के आईईडी में लगा रखा था एचई बम

बीजापुर। सुरक्षाबलों ने एक बार फिर नक्सलियों के नापाक इरादों पर पानी फेर दिया है। नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए चार आईईडी को जवानों ने  डिफ्यूज कर दिया है। नक्सलियों ने पहली बार दस किलो के आईईडी में जिंदा एचई को प्लांट किया था जो काफी शक्तिशाली था।

पुलिस ने बताया कि बीजापुर डीआरजी और बीडीएस बीजापुर की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर गोरना, मनकेली व इशुलनार की तरफ़ निकली हुई थी। सर्चिंग के दौरान गोरना, मनकेली रोड पर डी माइनिंग के दौरान बीडीएस बीजापुर की टीम ने पांच-पांच किलो के तीन आईईडी बरामद किए। नक्सलियों ने आईईडी को कच्चे रास्ते पर लगाया था।
तीनों आईईडी को नक्सलियों ने प्रेशर स्विच सिस्टम से लगाया हुआ था। वहीं इससे थोड़ी दूरी पर नक्सलियों ने सड़क पर ही 10 किलो का आईईडी प्लांट किया था। नक्सलियों ने यहां पहली बार दस किलो के आईईडी के साथ जिंदा एचई बम को प्लांट किया था, जो काफी शक्तिशाली था।
डीआरजी और बीडीएस बीजापुर की टीम द्वारा नक्सलियों के नापाक इरादों को ध्वस्त करते हुए बड़ी ही सूझबूझ व सतर्कता से चारों आईईडी को सुरक्षित तरीके से वहीं निष्क्रिय कर दिया।

Search

Archives