Home » जवानों ने आईईडी को किया निष्क्रिय, डिफ्यूज करते समय एक जवान हुआ घायल
छत्तीसगढ़

जवानों ने आईईडी को किया निष्क्रिय, डिफ्यूज करते समय एक जवान हुआ घायल

कांकेर। थाना कोयलीबेडा क्षेत्र के पानीड़ोबीर के पास जंगल क्षेत्र में आईईडी कि सूचना पर डीआरजी और बीएसएफ कि संयुक्त टीम ऑपरेशन में निकली थी।  इस दौरान आईईडी मिलने पर बीडीएस टीम की सहायता से मौके पर नष्ट किया गया। पाइप बम को डिफ्यूज करते समय एक जवान घायल हो गया।

कांकेर एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि कोयलीबेडा क्षेत्र के पानीडोबीर जंगल क्षेत्र से आईईडी बरामद हुआ था। बम को डिफ्यूज करते वक्त आईईडी में लगा स्प्रिंटल जवान के कान के पास लगा है,  घायल जवान का नाम जनकीराम दुग्गा बताया जा रहा। जवान को मामूली चोट आई है जवान पूरी तरह सुरक्षित है और इलाके में सर्च कार्रवाई जारी है।

 

Search

Archives