Home » कोई मुझे मेरी मां से मिला दो : जन्म लेने के बाद मां से बिछड़ गया बछड़ा, भूख प्यास से तड़प रहा
छत्तीसगढ़

कोई मुझे मेरी मां से मिला दो : जन्म लेने के बाद मां से बिछड़ गया बछड़ा, भूख प्यास से तड़प रहा

कोरबा। पुरानी बस्ती वार्ड नंबर 6 में भंडारी चौक के पास एक बछड़ा लावारिश हालत में मिला है। बुधवार की रात जन्म लेने के बाद एक बछड़ा अपनी मां से बिछड़ गया है। बछड़ा रात भर भूख प्यास से तड़पता रहा। क्षेत्र के लोगों ने बछड़े को भंडारी चौक में बजरंग बली मंदिर में शेड के नीचे सुरक्षित स्थान पर रखा है। शायद बछड़ा यह कह रहा है कि कोई मुझे मेरी मां से मिला दो। नवजात बछड़ा जन्म लेने के बाद अपनी मां के दूध पर ही निर्भर था। ऐसे में सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि बेजुबान का दर्द और दशा क्या होगी।

चैत्र नवरात्र भी चल रहा है। लोग मां को रिझाने के लिए मंदिरां की चौखट पर पहुंच रहे हैं। गाय को भी मां लक्ष्मी का रूप माना गया है। ऐसे में इस मां को भी अपने बच्चे के बिछड़ने का गम सता रहा होगा। कोई इस मां को भी उसके लाल से मिलाने का प्रयास करता तो जीवन सफल हो जाता और माता की कृपा भी बरसती। जिले के एक पशु प्रेमी सुरेश देवांगन ने इसे गंभीरता से लिया और गौ सेवकों को मामले से अवगत कराने की बात कही।

Search

Archives