सक्ती। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा ने जनभागीदारी की अपेक्षा में अपराध रोकथाम एवं अनुसंधान हेतु एक महत्वपूर्ण अपील करते हुये अपने सीसीटीवी कैमरों की नियमित जांच करने को कहा है।
एसपी सुश्री शर्मा ने विशेषकर व्यापारियों से अपील करते हुये कहा कि अपराध अनुसंधान के दौरान यह देखा गया है कि कई प्रतिष्ठानों के सीसीटीवी कैमरे या तो रिकॉर्डिंग नहीं कर रहे होते हैं , या फिर तकनीकी खामियों के कारण महत्वपूर्ण फुटेज अनुपलब्ध रहता है। इससे आपकी सुरक्षा पर खतरा बढ़ सकता है और अपराध की जांच में बाधा आ सकती है। इसलिये अपने सीसीटीवी कैमरों की निम्नलिखित जांच अवश्य करें । कैमरे चालू स्थिति में हों और सही दिशा में लगे हों। रिकॉर्डिंग फ़ंक्शन सक्रिय हो और बैकअप स्टोरेज सही से काम कर रहा हो। बिजली चले जाने पर भी रिकॉर्डिंग जारी रखने के लिये यूपीएस/इन्वर्टर का प्रबंध करें।
कैमरों का इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन बंद ना करें, ताकि निरंतर रिकॉर्डिंग बनी रहे। कैमरों के लेंस नियमित रूप से साफ करें, ताकि फुटेज स्पष्ट रूप से रिकॉर्ड हो। कम रोशनी में भी रिकॉर्डिंग की गुणवत्ता की जांच करें और डेटा कम से कम तीस दिनों तक सुरक्षित रखें। पुलिस अधीक्षक ने आगे कहा है कि आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। कृपया सुनिश्चित करें कि आपके सीसीटीवी कैमरे सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं। किसी भी तकनीकी समस्या के समाधान के लिये विशेषज्ञों से संपर्क करें।