Home » SP का अनोखा ऐलान : नक्सलियों के बारे में सूचना देने व एनकाउंटर कराने पर लाखों का इनाम, मिलेगी नौकरी
छत्तीसगढ़

SP का अनोखा ऐलान : नक्सलियों के बारे में सूचना देने व एनकाउंटर कराने पर लाखों का इनाम, मिलेगी नौकरी

कबीरधाम । बस्तर में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद अब कबीरधाम (Kabirdham) पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। नक्सलियों पर जवान भारी पड़ रहे हैं और नक्सली अपना सुरक्षित ठिकाना ढूंढने में लगे हुए हैं। इसी बीच नक्सल ऑपरेशन को लेकर कबीरधाम पुलिस ने आम लोगों के लिए एक बड़ा ऑफर जारी किया है।

इसमें कोई भी व्यक्ति पुलिस को नक्सलियों के बारे में सूचना देता है और एनकाउंटर में नक्सली मारे जाते हैं, तो उसे पांच लाख रुपये नगद इनाम और सरकारी नौकरी मिलेगी। इसे लेकर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पुलिस द्वारा पोस्टर चस्पा किया जा रहा है। आज सोमवार को जिले के विभिन्न जगह में पुलिस ने ग्रामीणों से नक्सलियों के संबंध में जानकारी देने के लिए अपील की है।

कबीरधाम एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि किसी भी व्यक्ति द्वारा नक्सलियों को पकड़वाया जाएगा या सूचना देने पर एनकाउंटर में नक्सली मारा जाएगा तो सूचनाकर्ता को कबीरधाम पुलिस की ओर से पांच लाख रुपये दी जाएगी। साथ ही पुलिस विभाग में शासकीय नौकरी भी मिलेगी।

कोई भी व्यक्ति नक्सलियों को सरेंडर भी कराता है तो उसे इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा कोई भी दुकानदार, व्यक्ति द्वारा नक्सलियों को सहायता या सामान की सप्लाई करते पाए जाने पर यूएपीए एक्ट (गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम) समेत अन्य धारा अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।

0 एमपी-सीजी बॉर्डर में है एक्टिविटी

कबीरधाम जिला मध्यप्रदेश (एमपी) से लगा हुआ है। एमपी के नक्सल प्रभावित जिले मंडला व बालाघाट कबीरधाम के बॉर्डर से लगे हुए हैं। इन्हीं बॉर्डर में नक्सलियों की एक्टिविटी सामने आते रहती है। बॉर्डर का फायदा उठाकर नक्सली यहां सक्रिय हैं।

नक्सलियों ने इन क्षेत्रों को एमएमसी जोन (मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़) बनाया है। हालांकि, कबीरधाम जिले के बॉर्डर में पुलिस ने कई कैंप व थाना खोले हैं जिसके कारण यहां नक्सल एक्टिविटी कम है। नक्सल ऑपरेशन में यहां तीन राज्य की पुलिस मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ एक साथ काम कर रही है। यह पूरा क्षेत्र कान्हा नेशनल पार्क अंतर्गत आता है।