Home » एसपी ने टीआई और एसआई को किया लाइन अटैच.. युवती से छेड़छाड़ के मामले में…
छत्तीसगढ़

एसपी ने टीआई और एसआई को किया लाइन अटैच.. युवती से छेड़छाड़ के मामले में…

बलौदा बाजार। भाटापारा शहर थाने के थाना प्रभारी (टीआई) परिवेश तिवारी और सब इंस्पेक्टर सम्पत महापात्र को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर रक्षित केंद्र भेज दिया गया है। उन पर एक युवती से छेड़छाड़ के मामले में उचित कार्रवाई न करने और आरोपियों को बचाने के लिए मामूली धाराएं लगाने का गंभीर आरोप है। इस कार्रवाई से असंतुष्ट पीड़ित युवती ने बलौदा बाजार के पुलिस अधीक्षक (एसपी) से शिकायत की थी, जिसके बाद एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अधिकारियों को लाइन अटैच कर दिया।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, भाटापारा शहर में एक युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। पीड़िता ने इसकी शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई, लेकिन आरोप है कि टीआई परिवेश तिवारी और सब इंस्पेक्टर सम्पत महापात्र ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। कथित तौर पर उन्होंने आरोपियों के पक्ष में मामूली धाराएं लगाकर मामले को दबाने की कोशिश की। इससे नाराज पीड़िता ने बलौदा बाजार एसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई और न्याय की गुहार लगाई।

एसपी ने दिए तत्काल जांच के निर्देश

युवती की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बलौदा बाजार एसपी ने तत्काल जांच के आदेश दिए। प्रारंभिक जांच में दोनों पुलिस अधिकारियों की लापरवाही सामने आने के बाद एसपी ने कड़ा रुख अपनाते हुए टीआई परिवेश तिवारी और सब इंस्पेक्टर सम्पत महापात्र को लाइन अटैच कर रक्षित केंद्र भेजने का निर्देश दिया।

Search

Archives