Home » तेज रफ्तार कैप्सूल ने वैन को मारी ठोकर, बेटे की मौत, पिता गंभीर
छत्तीसगढ़

तेज रफ्तार कैप्सूल ने वैन को मारी ठोकर, बेटे की मौत, पिता गंभीर

सक्ति। तेज रफ्तार कैप्सूल ने वैन को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। घटना में वैन में सवार पिता-पुत्र में से पुत्र की मौत हो गई। वहीं पिता की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना अमलीडीह और भेड़ीकोना के बीच स्थित पुल पर घटी। घायल पिता को इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम लालीमाटी का रहने वाला सुरेश कुमार खुटे अपने पुत्र रूपेंद्र खुटे के साथ ओमनी वैन में डभरा में चल रहे रामनवमी मेले में जूस बेचने गए थे। बुधवार की रात्रि वे दोनों वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान रात्रि करीब 2 बजे पिता पुत्र दोनों अमाकोनी और भेड़ीकोना पुल के पास पहुंचे थे। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कैप्सूल वाहन के चालक ने ओमनी वेन को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में पुत्र की मौत हो गई वहीं पिता की हालत गंभीर बनी हुई है। ठोकर इतना जबरदस्त था कि वैन के परखच्चे उड़ गए। पिता सुरेश कुमार खुटे की हालत गंभीर होने पर बिलासपुर रेफर किया गया है। घटना में कैप्सूल वाहन पुल के नीचे नदी में जा गिरा। ड्राइवर का पता नही चल सका है।

Search

Archives