Home » तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को ठोका, एक की मौत
छत्तीसगढ़ रायगढ़

तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को ठोका, एक की मौत

रायगढ़। जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां  पूंजीपथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तराईमाल नलवा स्टील के सामने एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में मौके पर ही एक की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि एक घायल हुआ है। दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक फरार हो गया।

जानकारी के मुताबिक़ बाइक में सवार होकर नंदकिशोर राठिया और उसके नाना हर्राडीह गांव जा रहे थे। तराईमाल स्थित नालवा स्टील के पास पहुंचे ही थे कि एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया। ट्रेलर की ठोकर से बाइक क्षतिग्रस्त हो गई वहीं बुजुर्ग चक्के के नीचे आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई । वहीं नंदकिशोर राठिया दूर फेंका गया।

मौके पर मौजूद आसपास के लोगों ने डॉयल 112 को घटना की जानकारी दी। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Search

Archives