Home » मकान में जा घुसी तेज रफ्तार ट्रक… मचा हड़कंप, 2 बच्चे घायल, बाल-बाल बचे अन्य लोग
छत्तीसगढ़

मकान में जा घुसी तेज रफ्तार ट्रक… मचा हड़कंप, 2 बच्चे घायल, बाल-बाल बचे अन्य लोग

कोटा। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोकबंद में सड़क किनारे स्थित एक मकान और दुकान में तेज रफ्तार ट्रक जा घुसी। तेज आवाज से आसपास हड़कंप मच गया। हादसे में दो बच्चे घायल हो गए हैं। हादसे की वजह से मकान मालिक को लाखों की क्षति हुई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह मेन रोड स्थित प्रार्थी कृष्णा कुमार डाहिरे के  मकान और किराना दुकान में करगीखुर्द की ओर से आ रही ट्रक सीजी 13 वाई 5283 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दिया। ट्रक मकान और दुकान के अंदर जा घुसी। दुकान में बैठी 16 वर्षीय नीलम डाहीरे और एक वर्षीय लियांशी डाहीरे हादसे में घायल हो गए। दुकान और मकान में रखा लाखों का कीमती सामान क्षतिग्रस्त हो गया। एक बड़ा हादसा होने से टल गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने ट्रक चालक मनोज यादव के खिलाफ 125, 281, 324 भादवि के तहत मामला दर्ज किया है।