Home » चाकूबाजी : बाइक मांगने पर नहीं देना पड़ गया महंगा…पिता पुत्र पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला
छत्तीसगढ़

चाकूबाजी : बाइक मांगने पर नहीं देना पड़ गया महंगा…पिता पुत्र पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला

बिलासपुर। मामूली सी बात को लेकर पिता पुत्र पर हमला हुआ है। पीड़ित की शिकायत पर चकरभाठा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार मामला अंबेडकर चौक बोदरी का है। यहां रहने वाले मनहरण कौशिक जोकि नगर पंचायत बोदरी चकरभाठा में पंप ऑपरेटर का काम करते हैं। वह रोज की तरह गुरूवार की शाम पंप चालू करने अंबेडकर चौक बोदरी गए हुए थे। गांव के शनि वर्मा ने अपने काम के लिए मनहरण कौशिक से बाइक मांगा, लेकिन उन्होंने उसे मना कर दिया। इसके बाद शनि वर्मा ने उनके साथ मारपीट और गाली गलौच करने लगा। जिसकी सूचना पाकर प्रार्थी के पुत्र गया प्रसाद कौशिक भी मौके पर पहुंचा। जहां आरोपी ने दोनों पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी ने गया प्रसाद कौशिक के बांये पसली में दो बार चाकू मारा। यही नहीं मनहरण कौशिक को भी इस  दौरान गंभीर चोट आई है। मामले में प्रार्थी की शिकायत के बाद पुलिस ने शनि वर्मा के खिलाफ धारा 118(1) बीएनएस, 351(2) 296, 351(2) भादवि के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Search

Archives