Home » शासकीय उचित मूल्य की दुकान में चोरी … 30 बोरी चावल और 2 बोरी शक्कर गायब
छत्तीसगढ़

शासकीय उचित मूल्य की दुकान में चोरी … 30 बोरी चावल और 2 बोरी शक्कर गायब

बिल्हा। ग्राम मोहभट्ठा मे संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर बड़ी मात्रा में अनाज की चोरी कर ली। यह दुकान लक्ष्मी महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित की जाती है। समूह की संचालक मनीषा यादव ने थाना बिल्हा में शिकायत दर्ज कराई है।

संचालक के अनुसार 24 मार्च को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक दुकान खोलकर राशन का वितरण किया गया था। वितरण के बाद दुकान बंद कर सभी महिलाएं अपने अपने घर चली गई, लेकिन 25 मार्च की सुबह करीब 6 बजे गांव के पूर्व सरपंच ने फोन कर सूचना दी कि दुकान का ताला टूटा हुआ है। जब समूह की महिलाएं सरिता मानिकपुरी, सोना यादव, सावित्री मानिकपुरी आदि दुकान पहुंची, तो ताला टूटा हुआ मिला और दरवाजा खुला था। अंदर जाकर देखने पर पता चला कि दुकान में रखे 30 बोरी चावल और दो बोरी शक्कर, जिसकी कुल कीमत 1700 रूपए थी, गायब थे। महिलाओं ने तत्काल गांव के सरपंच गौरी ध्रुव, उपसरपंच रेवती जायसवाल, ग्राम कोटवार हसीना गहिरवे और वार्ड पंच को घटना की जानकारी दी। इसके बाद समूह की महिलाओं ने थाना बिल्हा में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 305, 331 बीएनएस, के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Search

Archives