कोरबा-तुमान। कटघोरा वनमंडल के जटगा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत लखमीपार में तीन वर्षों से स्टॉप डेम का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। स्टाप डेम निर्माण के लिए सीमेंट की खरीदी कर गोदाम में रखवाया गया था। लंबे समय से निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। गोदाम में रखा गया सीमेंट भी अब खराब हो चुका है। ऐसे में विभाग को राजस्व की भी क्षति पहुंच रही है।
स्टॉप डेम का निर्माण नहीं होने से क्षेत्र के मवेशी व अन्य जानवर पानी के लिए इधर उधर भटक रहे हैं। थोड़ा बहुत पानी बचा था, वह भी पूरी तरह सूख चुका है। स्टॉप डेम निर्माण सामग्री की देखरेख के लिए चौकीदार बुधवार सिंह को रखा गया है। बुधवार सिंह ने बताया कि स्टाप डेम निर्माण के लिए वन विभाग के कर्मचारी द्वारा सीमेंट रखवाया गया है, जिसका मकान किराया आज तक नहीं मिला है। अधूरा स्टॉप डेम भी क्षतिग्रस्त होने लगा है। बहरहाल संबंधित विभाग द्वारा स्टॉप डेम का निर्माण कार्य ठेके पर दिया गया होगा। डेम निर्माण के लिए एक निश्चित राशि भी जारी की गई होगी। ऐसे में सवाल उठता है कि जब स्टॉप डेम का निर्माण शुरू हुआ तो इसे बीच में कैसे और क्यों रोक दिया गया। यह जांच का विषय है।