Home » पेड़ से कूदकर सांप ने छात्र को डसा, अस्पताल दाखिल
छत्तीसगढ़

पेड़ से कूदकर सांप ने छात्र को डसा, अस्पताल दाखिल

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही । गौरेला के शासकीय हाई स्कूल टिकरकला में आज एक छात्र को जहरीले सांप ने पेड़ से कूदकर डस लिया। सांप के डसते ही छात्र की हालत बिगड़ने लगी। छात्र को चक्कर आने लगे। आनन-फानन में छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर जिला अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार छात्र को अगले 48 घंटे के लिए विशेष निगरानी में रखा गया है।

गौरेला के शासकीय हाई स्कूल टिकरकला में पढाई करने वाले एक छात्र को स्कूल परिसर में एक जहरीले सांप ने काट लिया। जिसके बाद स्कूल प्रबंधक के द्वारा बच्चे को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। छात्र महेश्वर सिंह कवर गौरेला के गिरवर गांव का रहने वाला है और गौरेला के टिकरकला हाई स्कूल में बारहवीं क्लास में पढ़ने वाला है।

रोज की तरह आज भी महेश्वर सिंह कवर अपने तय स्कूल समय के अनुसार स्कूल पहुंचा और एक क्लास के बाद 12 बजे की छुट्टी होने के बाद साथियों के साथ महेश्वर भी क्लास से बाहर निकला और महेश्वर स्कूल परिसर में ही था। उसी दौरान पेड़ से एक जहरीला सांप उसके हाथ में कूदा और महेश्वर के हाथ में पंजे के पीछे डस लिया।

घटना की जानकारी अन्य छात्रों ने तत्काल स्कूल प्रबंधक को दी। जिसके बाद आनन-फानन में स्कूल में मौजूद शिक्षकों के द्वारा महेश्वर को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। छात्र का इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार महेश्वर को जहरीले सांप ने काटा है, समय रहते इलाज शुरू कर दिया गया है । फिलहाल अगले 48 घटों तक महेश्वर को विशेष निगरानी में रखने की बात कही है।