कोरबा। छात्र सुमित बंजारे 20 वर्ष की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। सुमित बंजारे जांजगीर-चांपा जिले के इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट जैजेपुर में मैकेनिकल ट्रेड से पढ़ाई कर रहा था। मौत की खबर मृतक छात्र के दोस्तों ने परिजनों को दी। प्राथमिक चिकित्सा के लिए सुमित को पहले स्थानीय अस्पताल लाया गया था। फिर कोरबा के निजी अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता ने हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि पुत्र के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं हैं।
छात्र के पिता शिवकुमार बंजारे ने बताया कि तीन बेटा और एक बेटी है। मृतक सुमित बंजारे दूसरे नम्बर का पुत्र था। वह दो साल से जांजगीर- चांपा जिले के जैजेपुर में आईटीआई कर रहा था। 17 दिसंबर को छुट्टी में घर आया था। 18 दिसम्बर को गुरुघासीदास जयंती मनाकर 20 दिसंबर को वह वापस चला गया।
पिता ने बताया कि वो रोजी मजदूरी का काम करता है और मजदूरी करने गया हुआ था। इसी दौरान उसकी बेटी के मोबाईल पर कॉल आया कि सुमित का एक्सीडेंट हो गया है। इलाज के लिए उसे चांपा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब वे अस्पताल पहुंचे तो सुमित की हालत बिगड़ती जा रही थी। फिर उसे कोरबा के निजी अस्पताल लाया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
हॉस्टल के टीचर ने बताया कि वो दोस्तों के साथ घूमने गया हुआ था, जहां बाइक से गिरने पर चोट लगना बताया गया था। पिता का कहना है कि सुमित किस बाइक से गिरा है, इसकी कोई जानकारी नहीं दे रहा है। मृतक के पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए कोरबा के सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया है। पिता का कहना है कि बेटे के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं है। बेटे की मौत कैसे हुई, इसे लेकर स्पष्ट कारण का पता नहीं चला है। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले को जांच के लिए जांजगीर-चांपा भेजा जाएगा, ताकि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सके।