रायपुर। एक मार्च से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू होने वाली है। बोर्ड परीक्षा को लेकर कई ऐसे छात्र जो तनाव में रहते हैं। उनके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा टोल फ्री नंबर जारी किया जा रहा है। दरअसल, माशिमं की ओर से छात्रों को तनाव मुक्त करने लिए यह टोल फ्री नंबर जारी किया जा रहा है। विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावक के लिए परीक्षा और विषय संबंधी समस्याओं का समाधान मिलेगा। विषय विशेषज्ञों और मंडल के अधिकारी की ओर से आगामी दिनों में आयोजित विषय की परीक्षा से संबंधित समस्याओं का समाधान करेंगे।

बोर्ड परीक्षा के तनाव से छात्रों को मिलेगी मुक्ति, कल से इस टोल फ्री नंबर पर ले सकते हैं सुझाव
माशिमं की अध्यक्ष रेणु जी पिल्ले और सचिव पुष्पा साहू के निर्देश पर यह पहल की गई है। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने टोल फ्री नंबर कल यानी शनिवार को जारी करने वाली है। इस टोल फ्री नंबर में सुबह साढ़े दस से शाम पांच बजे तक के मंडल के टोल फ्री नम्बर 1800-2334363 से समाधान प्राप्त कर सकते हैं।