Home » कोरबा में गर्मी का सितम जारी, पारा 42 डिग्री पार, बन सकते हैं लू जैसे हालात
छत्तीसगढ़

कोरबा में गर्मी का सितम जारी, पारा 42 डिग्री पार, बन सकते हैं लू जैसे हालात

कोरबा। कोरबा में गर्मी ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है। तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है, जिससे आमजन का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और भी अधिक गर्मी और लू की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटों में कोरबा सहित कई जिलों में लू चलने के आसार बन रहे हैं।

गर्मी के कारण दोपहर के समय बाजारों में भीड़ नहीं दिख रही है और सड़के बिल्कुल सुनसान हो गई है। कामकाजी लोगों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने आने वाले 48 घंटों में भीषण गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं जताई है।

Search

Archives