Home » भीड़ से यात्रियों को राहत दिलाने रेलवे ने शुरू किया समर स्पेशल ट्रेन
छत्तीसगढ़

भीड़ से यात्रियों को राहत दिलाने रेलवे ने शुरू किया समर स्पेशल ट्रेन

इन दिनों ट्रेन में खूब भीड़ चल रही है। छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली यात्री ट्रेनों में ग्रीष्मकालीन के दौरान कन्फर्म बर्थ नहीं मिल रहा है, जिसके चलते रेल प्रशासन ने समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा शुरू की है। यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने का दावा किया गया है। रेल प्रशासन ने इन ट्रेनों में भीड़ बढ़ने पर एक्स्ट्रा कोच की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी।

दरअसल, गर्मी की छुट्‌टी शुरू होते ही लोगों ने पारिवारिक टूर प्लान बनाया है, जिसके चलते नियमित यात्री ट्रेनों में कन्फर्म बर्थ नहीं मिल रहा है। स्थिति यह है कि ट्रेनों में कन्फर्म बर्थ के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ज्यादातर ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 250 से 300 के पार हो गया है। भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन शुरू किया है। रेल प्रशासन का दावा है कि बिलासपुर रेल मंडल से गुजरने वाली सभी गाड़ियों में भीड़ की निगरानी की जा रही है।

0 समर स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म बर्थ मिलने का दावा

रेल प्रशासन ने बताया कि गर्मी की छुट्‌टी और ट्रेनों में चल रही भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चालू किया गया है। ताकि यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल सके। कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से विभिन्न दिशाओं के लिए ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली समर स्पेशल ट्रेनें

  • ट्रेन नंबर 08475/08476 पुरी-निज़ामुद्दीन-पुरी समर स्पेशल 10 फेरों के लिए है, जिसमें 08475 पुरी-निज़ामुद्दीन, पुरी से 19 अप्रैल से 28 जून’ तक प्रत्येक शुक्रवार और 08476 निज़ामुद्दीन-पुरी, निज़ामुद्दीन से 20 अप्रैल से 29 जून’ तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी। इस ट्रेन में 2 एसएलआर, 5 सामान्य, 7 स्लीपर, 6 एसी थ्री और 2 एसी-2 सहित 22 कोच की सुविधा उपलब्ध है।
  • ट्रेन नंबर 08793/08794 दुर्ग-पटना-दुर्ग समर स्पेशल 3 फेरों के लिए है, जिसमें 08793 दुर्ग-पटना, दुर्ग से 19 अप्रैल से 3 मई’ तक प्रत्येक शुक्रवार और 08794 पटना-दुर्ग, पटना से 20 अप्रैल से 4 मई’ तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी। इस ट्रेन में 2 एसएलआर, 2 सामान्य, 14 स्लीपर, 3 एसी थ्री और 1 एसी-2 सहित 22 कोच की सुविधा उपलब्ध है।
  • ट्रेन नंबर 08795/08796 दुर्ग-छपरा-दुर्ग समर स्पेशल 3 फेरों के लिए है, जिसमें 08795 दुर्ग- छपरा, दुर्ग से 15 अप्रैल से 29 अप्रैल तक प्रत्येक सोमवार और 08796 छपरा-दुर्ग, छपरा से 16 अप्रैल से 30 अप्रैल तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआरडी, 2 सामान्य, 14 स्लीपर, 3 एसी-III, 1 एसी -II सहित 22 कोच की सुविधा उपलब्ध है।
  • ट्रेन नंबर 01701/01702 जबलपुर-दुर्ग-जबलपुर समर स्पेशल 9 फेरों के लिए है, जिसमें 01701 जबलपुर-दुर्ग, जबलपुर से 22 अप्रैल से 17 जून तक प्रत्येक सोमवार और 01702 दुर्ग-जबलपुर, दुर्ग से 23 अप्रैल से 18 जून तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 1 जनरेटर यान, 1 एसएलआरडी, 2 सामान्य, 5 स्लीपर, 11 एसी-III, 2 एसी -II सहित 22 कोच की सुविधा उपलब्ध है।